पंजाब : बेमौसम बारिश से किसानों को हुआ भारी नुकसान, देखें वीडियो

पंजाब : बेमौसम बारिश से किसानों को हुआ भारी नुकसान, देखें वीडियो

अमृतसर : पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है। वहीं लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है। खासकर छुट्टियों के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अमृतसर में इस समय शिमला जैसा माहौल है। लेकिन देश के अन्नदाता किसानों के लिए यह बरसात आफत बनी हुई है। किसानों को इस फसल से आय होने की उम्मीद थी, लगातार बारिश से यह उम्मीद दब गयी है, किसानों के चेहरे मुरझा गये है। वहीं किसानों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण हमारी पूरी फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारा सारा गेहूं भींग गया है।

जिसके कारण अब हमारा गेहूं नहीं उठाया जा रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि दाना मंडी में शेड बनाए जाएं ताकि समय पर गेहूं को उठाया जा और किसान का गेहूं खराब न हो। उन्होंने कहा कि सरकार मंडी में आने का पैसे तो ले रही है। लेकिन सुविधाएं नहीं दे रही है। जिससे किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गयी है। उन्होंने कहा कि मंजी में न तो बाथरूम की व्यवस्था है और न ही सीवरेज सिस्टम की कोई व्यवस्था है। सरकार को किसानों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। इस मौके पर दाना मंडी भगतांवाले के प्रधान अमनदीप सिंह छीना ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है और कहा कि अब प्रति एकड़ 22-23 क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है।

लेकिन अब 11-12 क्विंटल गेहूं निकल रही है। जिससे किसान को भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही किसान को 25 हजार प्रति एकड़ मिल रहा है। किसान पर पहले से ही बहुत कर्ज है। उन्होंने कहा कि जब किसान अपनी मंडी में गेहूं आड़ती को देते हैं तो यह आड़ती की जिम्मेदारी बन जाती है। अब आरती को नुकसान उठाना पड़ेगा। यदि हम निजी घरानों को गेहूं बेचते हैं, तो हमें प्रति क्विंटल 56 रुपये की बढ़ोतरी मिलती है। मंडी में शेडों की बहुत कमी है। सरकार को फसल को बारिश से बचाने के लिए चार या पांच शेड और बनाने चाहिए।