पंजाबः मनजिंदर सिरसा ने घेरी आप सरकार, कहा- नशे से 5 महीने में 172 लोगों की हुई मौत

औसतनः पंजाब में नशे से रोज हो रही एक की मौत

पंजाबः मनजिंदर सिरसा ने घेरी आप सरकार, कहा- नशे से 5 महीने में 172 लोगों की हुई मौत
पंजाबः मनजिंदर सिरसा ने घेरी आप सरकार

चंडीगढ़ः पंजाब में आप सरकार एक तरफ नशे को खत्म करने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर नशे की ओवरडोज से हो रही मौतों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे। इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने आप सरकार की पोल खोलते हुए उनका घेराव किया है। दरअसल, तरनतारन में 23 और 21 साल के दो सगे भाईयों की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई।

इसको लेकर मनजिंदर सिरसा ने सरकार के झूठे दावों की पोल खोलते हुए 5 माह के आंकड़े ट्वीट के जरिए पेश किए है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया कि पंजाब में पिछले 5 महीनों में 172+ युवाओं ने ड्रग्स के कारण अपनी जान गंवाई है, लेकिन केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी गुजरात और हिमाचल में राजनीतिक भाषणों में व्यस्त है। प्रति दिन औसतन एक मौत पंजाब में नशे से हो रही है! उन्होंने कहा कि तुसी पंजाब की माताओं के श्राप की कमाई कर रहे हो, जिन्होंने आपसे बदलाव की उम्मीद और उम्मीद की थी।