चंद घंटों में रेहड़ी मार्केट में 100 से ज्यादा दुकानों हुई जलकर राख, देखें तस्वीरें

चंद घंटों में रेहड़ी मार्केट में 100 से ज्यादा दुकानों हुई जलकर राख, देखें तस्वीरें
चंद घंटों में रेहड़ी मार्केट में 100 से ज्यादा दुकानों हुई जलकर राख

पंचकूलाः सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में बीती रात लगी भीषण आग ने कई परिवारों की रोजी रोटी छीन ली। चंद घंटों में रेहड़ी मार्केट में 100 से ज्यादा दुकानों राख के ढेर में बदल गई। शहर में रेहड़ी मार्केट्स में दुकानदार दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए रोजाना अपनी जान जोखिम में डालते है। रेहड़ी बाजारों में आगजनी की घटनाएं कई बार हो चुकी है, लेकिन हर बार यह दुकानदार प्रशासनिक मदद का आश्वासन लेकर घूमते रहते हैं, लेकिन मिलता कुछ नहीं है।


पंचकूला के सेक्टर-7, सेक्टर-9, सेक्टर-11 और सेक्टर -17 में रेहड़ी मार्केट लगती हैं। यहां पर बिजली की अव्यवस्थित तार गुजर रही हैं। छोटे-छोटे रास्तों में लगी दुकानें हर समय हादसों को न्यौता देती हैं। यहां रास्ते संकरे और टीन के शेड एक दूसरे की दुकानों से लगते हैं। इन मार्केट्स में आग लगने की सूरत में दमकल विभाग की गाड़ियां मुश्किल से पहुंचती हैं। शहर में लाखों लोग आग के ढेर पर काम करने और रहने को मजबूर हैं। यदि छोटी सी भी घटना हो जाए, तो लाखों का नुकसान तो होगा ही, साथ ही जानें भी खतरे में पड़ सकती हैं। विकसित हो रहे पंचकूला शहर में बने शोरूमों को मालिकों ने छोटे-छोटे कैबिनों में बदल दिया है। कैबिन में रोजाना हजारों लोग काम करने एवं छात्र पढ़ाई करने के लिए आते हैं। इसके अलावा शहर में बहुमंजिला इमारतें भी खड़ी हो गई हैं। शहर तो विकसित हो रहा है, लेकिन फायर सेफ्टी सिस्टम आज तक विकसित नहीं हो पाया।

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-16 के महासचिव सुभाष पपनेजा ने बताया कि पिछले कई सालों से म्यूनिसिपल कारपोरेशन और फायर ऑफिस से हम मांग करते रहे हैं कि पंचकूला शहर में और खास तौर पर सभी शोरूमों में जहां ट्यूशन सेंटर चल रहे हैं या दुकानें बनी हुई हैं, वहां पूरे फायर फाइटिंग सिस्टम की चेकिंग कर नोटिस भेजकर लगवाए जाएं और बिजली के लोड को और प्रापर वायरिंग को चेक किया जाए।