पाकिस्तानी सिम, करंसी और पर्ची समेत आरोपी गिरफ्तार 

पाकिस्तानी सिम, करंसी और पर्ची समेत आरोपी गिरफ्तार 
पाकिस्तानी सिम, करंसी और पर्ची समेत आरोपी गिरफ्तार 

जलालाबादः थाना सदर पुलिस ने एक पाकिस्तानी युवक को 520 रुपये पाकिस्तानी करंसी, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक पर्ची समेत काबू किया है। जांच अधिकारी हरदेव सिंह ने बताया कि उनको बलबीर सिंह कमांडर बीओपी संतोख सिंह वाला से पत्र मिला था। 52 बटालियन के सिपाही जीडी गौरंगा पंडित ने भारतीय क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ के आगे बीपी नंबर 229/एम की अलाइनमेंट में आईबी पार करने के बाद पाकिस्तान वाली तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि देखी। 

सिपाही जीडी गौरंगा पंडित ने उसे रुकने की चुनौती दी लेकिन वह बीएसएफ बाड़ की ओर बढ़ता रहा। इसके बाद सिपाही ने 30 मीटर की दूरी से अलग-अलग अंतराल पर तीन राउंड फायर किए और पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। उसे बाजू में गोली लगी थी। उसकी पहचान मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हानिफ वासी नंबर 95-डी तहसील नूरपुर जिला पाकिपटन पाकिस्तान के तौर पर हुई है। उससे 520 रुपये पाकिस्तानी करंसी, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक पर्ची बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 3/34 इंडियन पासपोर्ट एक्ट 1920, 14 फार्नर एक्ट 1946 के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया है।