पंजाबः कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल की बढ़ी मुश्किलें, इस घोटाले के आरोप में विजिलेंस ने शुरू की कार्रवाई

पंजाबः कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल की बढ़ी मुश्किलें, इस घोटाले के आरोप में विजिलेंस ने शुरू की कार्रवाई
पंजाबः कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल की बढ़ी मुश्किलें, इस घोटाले के आरोप में विजिलेंस ने शुरू की कार्रवाई

चंडीगढ़ः विजिलेंस ब्यूरो ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत की थी। सिंगला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मनप्रीत सिंह बादल ने वर्ष 2017 से 2022 तक गेहूं और धान के परिवहन के लिए अपने ड्राइवर और गनमैन के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी खजाने को लूटा है।

बता दें कि सरूप चंद सिंगला ने विजिलेंस को दी गई शिकायत में कहा था कि 2017 से 2022 के दौरान मनप्रीत बादल के ड्राइवर और गनमैन के नाम से फर्जी कंपनियां बनाई गईं। जिससे मनप्रीत बादल ने सरकारी खजाना लूटा है। इस शिकायत के बाद पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है और किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है, चाहे वह राजनेता हो या उच्च अधिकारी। गौरतलब है कि इससे पहले विजिलेंस की टीम ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार किया था।

उधर, पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत करने वाले पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला को धमकियां मिली हैं। सरूप चंद सिंगला ने कहा कि वह न्याय की लड़ाई के लिए मरते दम तक लड़ेंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संघर्ष करते रहेंगे।