पंजाबः सरकारी स्कूल से ढाई क्विंटल जिम का सामान लेकर फरार हुए चोर

पंजाबः सरकारी स्कूल से ढाई क्विंटल जिम का सामान लेकर फरार हुए चोर
पंजाबः सरकारी स्कूल से ढाई क्विंटल जिम का सामान लेकर फरार हुए चोर

गुरदासपुरः सरकार द्वारा बच्चों को व्यायाम के लिए दिया जिम के करीब ढाई क्विंटल सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। इसी के साथ खेल का सामान जो गांव के सरपंच ने गांव के प्राइमरी स्कूल में रखवाया था, चोर स्कूल में ताला तोड़कर वह सामान भी चोरी करके ले गए।

गांव के सरपंच ने बताया इस मामले के बाद एक बार फिर चोर इस स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर चुराने आए, लेकिन लोगों को पता चला और महिला सरपंच के पति और गांव के लोग एक साथ इकट्ठे होकर वहां आ गए। हालांकि चोर स्कूल की पिछली दीवार पर चढ़कर भागने में सफल रहे, लेकिन दोनों की पहचान कर ली गई है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामला गांव की महिला सरपंच के पति कमालपुर निवासी करनैल सिंह पुत्र निशान सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में निशान सिंह ने बताया है कि उनकी पत्नी हरप्रीत कौर गांव कमालपुर की सरपंच हैं। पंजाब सरकार ने गांव के छोटे बच्चों को व्यायाम के लिए जिम उपकरण, वेट, प्लेटें, वॉलीबॉल, क्रिकेट उपकरण आदि दिए थे। उन्होंने इन सामानों को बंद पड़े प्राथमिक स्कूल के एक कमरे में बंद कर रखा था। एक अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर 2 क्विंटल 35 किलो वजन का लोहा चुराकर ले गया।