जालंधरः एंटी बैगिंग टास्क फोर्स की कारवाई, भीख मांग रही 10 वर्षीय बच्ची को आश्रम भेजा

जालंधरः एंटी बैगिंग टास्क फोर्स की कारवाई, भीख मांग रही 10 वर्षीय बच्ची को आश्रम भेजा

जालंधरः एंटी बैगिंग टास्क फोर्स की कारवाई, भीख मांग रही 10 वर्षीय बच्ची को आश्रम भेजा

जालंधर (वरूण)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित सरीन के नेतृत्व में गठित एंटी बैगिंग टास्क फोर्स द्वारा शहर के विभिन्न चौकों पर छापेमारी के दौरान पठानकोट बाईपास से भीख मांग रही 10 वर्षीय बच्ची को भीख मांगने से हटाकर गांधी वनिता आश्रम भेजा गया।

डीसीपीओ अजय भारती के नेतृत्व वाली टीम , जिसमें लीगल कम प्रोबेशन अधिकारी संदीप कुमार, सीपीओ अमनीत कौर, चाइल्ड लाइन के सदस्य जसलीन और हिमांशु शामिल थे की तरफ़ से एएसआई जसवंत सिंह, एएसआई राजेश कुमार के साथ बीएमसी चौक, पी.ए.पी. चौक, गुरु नानक मिशन चौक, रामा मंडी में शहर के अलग -अलग चौकों पर छापेमारी की गई और पठानकोट बाईपास पर छापेमारी के दौरान वहां भीख मांग रही एक लड़की को छुड़ाया गया। 

अजय भारती ने बताया कि इस थाना नं. 8 में सूचना देकर बच्ची का मेडिकल कराया गया और बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्ची को पेश कर गांधी वनिता आश्रम भेज दिया गया।