पंजाबः पूर्व SHO और ASI सहित 3 पर FIR दर्ज, जाने मामला

पंजाबः पूर्व SHO और ASI सहित 3 पर FIR दर्ज, जाने मामला

लुधियानाः पंजाब के जिला लुधियाना के कस्बा मुल्लांपुर में पूर्व एसएचओ और एएसआई समेत 3 लोगों पर थाना दाखा की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रविंदरपाल सिंह ने डीएसपी दाखा को 11 फरवरी 2022 को शिकायतकत दी थी। रविंदरपाल सिंह ने शिकायत में लिखा था कि एएसआई चमकौर सिंह (रिटायर्ड) ने आर्म्स एक्ट के तहत फार्च्यूनर गाड़ी जीरकपुर से रिकवर की थी। यह गाड़ी फिरोजपुर रोड पर एक पैलेस के बाहर से पिस्टल की नोक पर छीनी गई थी। इस गाड़ी का मालिक लुधियाना का रहने वाला है। गाड़ी के मालिक को पुलिस ने नो डयूज लिख कर दे दिया था, यानि कि गाड़ी मिली नहीं। बताया जा रहा है कि गाड़ी के मालिक को कंपनी से क्लेम मिल गया था।

उस गाड़ी को मालखाना में जमा करवाने की जगह पूर्व एएसआई चमकौर सिंह और एसएचओ प्रेमजीत सिंह खुद इस्तेमाल करने लगे। आरोपियों ने गाड़ी पर जाली नंबर लगा लिया। गाड़ी का असल नंबर PB-11FU-0501 था। बाद में आरोपियों ने गाड़ी पर PB-10AZ-1500 नंबर की प्लेट लगा दी। ये गाड़ी अक्सर प्रेम सिंह ही चलाता था। कई बार यह गाड़ी एयरपोर्ट तक भी गई है। एसएचओ का रुतबा होने के कारण कोई पुलिस कर्मी प्रेमजीत को नाकाबंदियों पर रोक कर कागजात आदि पूछने की हिम्मत तक नहीं करता था।

जैसे गाड़ी पर लगे जाली नंबर प्लेट की बात जगजाहिर होने लगी तो रविंदरपाल ने इसकी शिकायत डीएसपी को दी थी। वहीं एक अन्य आरोपी जगसीर सिंह बैक साइड पंडोरी नर्सिंग होम,मंडी मुल्लांपुर ने बयान लिखवाया था कि उक्त गाड़ी उसने लुधियाना कार बाजार से खरीदी है और जाली नंबर का पता लगने पर उसने यह गाड़ी वापस कर दी है। जगसीर द्वारा लिखवाया बयान संदिग्ध होने पर जांच और बढ़ाई गई। एसएसपी के आदेशों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बता दें आरोपी प्रेमजीत लुधियाना में सीआईए-1 का प्रभारी भी रहा है। प्रेमजीत सिंह अक्सर विदेशों में ही घुमता रहा है।