पंजाब: पुलिस ने चाइना डोर से बचने के लिए बाइकों पर लगाई तार

पंजाब: पुलिस ने चाइना डोर से बचने के लिए बाइकों पर लगाई तार

लुधियानाः पंजाब में चाइना डोर से आए दिन होने वाले हादसों से सबक लेते हुए पंजाब पुलिस ने नया जुगाड़ अपनाया है। दरअसल, पुलिस मुलाजिमों ने पीसीआर की बाइकों के हैंडिल पर दोनों तरफ करीब तीन फीट लंबी तार लगा दी गई है। यह नया जुगाड़ खन्ना की सरबत दा भला संस्था के द्वारा किया गया है। जोकि प्लास्टिक की चाइना डोर से बचाव करेगी। सरबत दा भला संस्था के इस उपराले दौरान डीएसपी करनैल सिंह ने संस्था की काफी तारीफ की है। इस तार के ऊपरी सिरे पर झंडी लगी हुई है और यह हिस्सा तेजधार है। बाइक चलाते वक्त अगर चालक के सामने कोई डोर आती है तो वह दोनों तारों से लग कर उनके ऊपरी हिस्से तक पहुंच जाती है और इस तेजधार तार से कट जाती है और बचाव हो जाता है।

बता दें कि करीब 6 वर्ष पहले यह उपराला अमृतसर के काॅस्मेटिक की दुकान चलाने वाले हरजीत सिंह और उनकी पत्नी राजिंदर कौर ने भी किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि रोजाना चाइना डोर से हादसों की खबर आती हैं। बच्चों को जब स्कूल लेकर जाते और आते समय अक्सर डोर का खतरा बना रहता है। इस दौरान उनके मन में विचार आया कि क्यों ऐसा कुछ करें जिससे डोर से बचाव किया जा सके। इसके बाद उन्होंने तार लेकर उससे यह जुगाड़ बना दिया। हालांकि उस दौरान लोग उन्हें देख कर हंसते थे।