पंजाबः पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को लेकर ADGP ने जारी किए आदेश

पंजाबः पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को लेकर ADGP ने जारी किए आदेश
पंजाबः पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को लेकर ADGP ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को लेकर एडीजीपी की ओर से राहत भरा आदेश जारी किया गया है। बता दें कि अक्सर पुलिस कर्मचारियों को निर्धारित समय से ज्यादा समय तक ड्यूटी देनी पड़ती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, एडीजीपी ने पुलिस कर्मियों से तय समय के बाद ड्यूटी नहीं लेने का आदेश दिया है, यानी उन्हें तय समय तक ही ड्यूटी देनी होगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पंजाब ने आज कार्यालय प्रमुखों को ये आदेश जारी किए हैं। एडीजीपी पंजाब की ओर से सभी कार्यालय प्रमुखों को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को निर्धारित समय के अनुसार ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस पत्र में उन्होंने पुलिसकर्मियों से अतिरिक्त ड्यूटी ना लेने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कहा गया है कि आपात स्थिति में ही पुलिस कर्मियों से अतिरिक्त ड्यूटी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर, पुलिस कर्मियों से निर्धारित समय के अनुसार ड्यूटी लिए जाने को यकीनी बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी से तय समय से ज्यादा ड्यूटी करवाना बिल्कुल गलत है। एडीजीपी ने पत्र में कर्तव्य संबंधी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।