कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक स्तर पर महंगाई के विरुद्ध और ईडी के खिलाफ किया प्रदर्शन

कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक स्तर पर महंगाई के विरुद्ध और ईडी के खिलाफ किया प्रदर्शन

महंगाई के पुतले को बचाते पुलिस और कांग्रेसी विधायक में हुई बहस

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊंना जिला में आज कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया यह विरोध प्रदर्शन जिला ऊंना के हिमाचल पंजाब बॉर्डर मैहतपुर में किया गया इस प्रदर्शन की अगुवाई सदर विधायक सतपाल रायजादा द्वारा की गई। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और कांग्रेस से जुड़े हुए वर्करों ने भाग लिया। महिलायों द्वारा महंगाई को लेकर सिलेंडर के होर्डिंग को उठाकर पूरे शहर में रैली निकाली गई ।प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला गया। मीडिया से बात करते सदर विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि महंगाई के कारण आज पूरे  देश में हाहाकार मचा हुआ है सिलेंडर के दाम कहाँ पहुंच गए है महंगाई के कारण लोगो का बजट बिगड़ गया है  और खाने पीने की चीजों पर GST लगाकर महंगाई को और बढ़ा दिया गया है केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जन विरोधी नीतियों को लाकर जनता पर सौंपा जा रहा है। बीजपी सरकार  महंगाई पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।

इसी के चलते आज महंगाई के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है ताकि सोई हुई  सरकार को जगाया जा सके वहीं सोशल मीडिया पर बीजेपी के वायरल सर्वे को कांग्रेस विधायक द्वारा फर्जी  सर्वे करार दिया है उन्होंने कुछ मीडिया  हाउस के पत्रकारों द्वारा इस तरह के फर्जी सर्वे करवाने के आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कार्यकाल में माफ़िया राज़ चरम सीमा पर है और माइनिंग माफिया अपने पैर पसार चुका है और सत्ता में आने पर कांग्रेस इसका जवाब देगी । कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बसदेहड़ा चौक में महंगाई का पुतला फूंका गया इस पुतले को पुलिसकर्मी द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा और अन्य समर्थकों के साथ पुलिस के साथ बहस हो गई और हल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। जिस पर कांग्रेस विधायक ने भी पुतला फूंकने को लेकर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि महंगाई से हर कोई दुखी  है ऐसे में पुलिस कर्मियों द्वारा महंगाई का पुतला फूकने से रोकना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने से रोकना बिल्कुल सही है लेकिन महंगाई के पुतले को फूंकने से रोकना यह कई सवाल खड़े करता है।