जल गुणवत्ता व निगरानी कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

जल गुणवत्ता व निगरानी कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

ऊना/सुशील पंडित: जल गुणवत्ता व निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत जल शक्ति विभाग के सौजन्य से जल जीवन मिशन को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सूचना, शिक्षा संवाद व क्षमता विकास के प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान ने बताया कि इसी कड़ी में आज नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा बंगाणा ब्लाॅक की ग्राम पंचायत मंदली, बुडवार, दोबड, रायपुर व परोईयां में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनता को दूषित जल से होने वाले नुकसान, स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने तथा पेयजल की गुणवत्ता जांच तथा शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता बनाए रखने में जागरूक करना है।

इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजिंदर कौर, मंदली की प्रधान सुनीता देवी, दोबड़ की प्रधान बबीता परमार, परोंईयां प्रधान आशा कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।