पंजाबः दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में दी फैसले को लेकर चुनौती

हाईकोर्ट में जल्द हो सकती हैं फैसले पर सुनवाई

पंजाबः दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में दी फैसले को लेकर चुनौती
पंजाबः दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में दी फैसले को लेकर चुनौती

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी मानव तस्करी मामले में जेल में बंद हैं। गत सप्ताह दलेर मेहंदी को पटियाला के एडिशनल सेशन जज ने सजा सुनाई थी। अदालत ने दलेर मेहंदी की सजा के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया था। मेहंदी ने अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फैसले को चुनौती दे दी है। मेहंदी की याचिका पर हाई कोर्ट जल्द सुनवाई कर सकता है।

19 साल पुराने मामले में दोषी करार

बता दें की मानव तस्करी के 19 साल पुराने मामले में पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 16 मार्च 2018 को दो साल की सजा सुना दी थी, सजा के इस फैसले के खिलाफ दलेर मेहंदी ने पटियाला के एडिशनल सेशन जज के समक्ष अपील दायर कर चुनौती दे दी थी।

हाईकोर्ट में रिवीजन पटिशन की दायर 

चार साल अपील पर चली सुनवाई के बाद एडिशनल सेशन जज ने इसी महीने 14 जुलाई को दलेर मेहंदी की अपील को खारिज कर उन्हें सुनाई गई सजा को बरकरार रखे जाने के आदेश दे दिए थे। अपील खारिज किए जाने के इसी फैसले के खिलाफ अब दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में रिवीजन पटिशन दायर कर इसे चुनौती दे दी है और याचिका के हाईकोर्ट में पेंडिंग रहते उन्हें सुनाई गई सजा पर रोक लगाए जाने की भी मांग की है। इस याचिका पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है।

पटियाला जेल में बंद है दलेर मेहंदी

दलेर मेहंदी अभी पटियाला जेल में बंद हैं। इसी जेल में रोड रेज मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी सजा काट रहे हैं। बैरक नंबर दस में सिद्धू, दलेर के अलावा तीन अन्य कैदी ही बंद हैं। सिद्धू की तरह दलेर को भी अपने सामान व काम के लिए साथी कैदियों पर निर्भर रहना होगा। दलेर मेहंदी भी जेल का सादा भोजन खा रहे हैं जबकि कैंटीन से सामान लाने के लिए उनका कार्ड तैयार कर दिया गया है।