पंजाबः सासंद सिमरजीत मान के बाद उनके बेटे ने भगत सिंह को लेकर दिया विवादित बयान

एसजीपीसी से की ये अपील, गरमाया माहौल

पंजाबः सासंद सिमरजीत मान के बाद उनके बेटे ने भगत सिंह को लेकर दिया विवादित बयान
पंजाबः सासंद सिमरजीत मान के बाद उनके बेटे ने भगत सिंह को लेकर दिया विवादित बयान

अमृतसरः पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। हाल ही में संगरूर से सासंद सिमरजीत सिंह मान द्वारा भगत सिंह को लेकर दिए विवादित बयान का मामला खत्म नहीं हुआ है, अब सिमरजीत मान के बेटे ने भगत सिंह को लेकर विवादित बयान दे दिया है। सिमरजीत मान के बेटे ने एसजीपीसी को पत्र सौंप कर गुरुद्वारा साहिब के अजायब घर में लगी भगत सिंह की तस्वीर को हटाने की मांग की है।

मान सिंह मान के बयान से फिर नया विवाद हुआ पैदा 

सिमरजीत के बेटे मान सिंह मान के इस बयान के बाद एक बार फिर नया विवाद पैदा हो गया है, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ने भगत सिंह को नास्तिक करार देते हुए उनकी तस्वीर को अजायब घर से हटाने की मांग की है। बता दें सिमरनजीत सिंह मान ने भी शहीद भगत सिंह के खिलाफ बयान दिया था, जिसमें उन्होंने भगत सिंह को आतंकवादी करार दिया था, जिसके बाद मामला काफी भड़क उठा था।

जाने क्या कहा था सिमरजीत सिंह मान ने 

सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि, भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल की हत्या कर दी थी। उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत। इस बयान को लेकर राज्यभर के लोगों में काफी रोष पाया गया। लेकिन आज सिमरजीत मान के बेटे ने भी भगत सिंह को लेकर विवादित बयान देकर राज्य का माहौल और गरमा दिया है।