पंजाबः कांग्रेस छोड़ 'आप' में गए राजकुमार चब्बेवाल को लगा झटका

पंजाबः कांग्रेस छोड़ 'आप' में गए राजकुमार चब्बेवाल को लगा झटका

होशियारपुरः लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत काफी गरमा गई है। हाल ही में जालंधर के शीतल अंगुराल आप पार्टी छोड़कर भाजपा में गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज दिया। लेकिन बताया जा रहा है कि स्पीकर कुलतार संधवा ने उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया है। वहीं अब कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी में राजकुमार चब्बेवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्पीकर ने राजकुमार चब्बेवाल का इस्तीफा भी मंजूर नहीं किया है।

नियमों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में प्रत्येक विधायक द्वारा दिए गए इस्तीफे की नियमित रूप से जांच की जाती है। इस्तीफा मंजूर किए जाने से पहले पंजाब विधानसभा के स्पीकर का पक्ष भी देखा जाएगा। देखना होगा कि दोनों ने पार्टी के डर या दबाव में इस्तीफा तो नहीं दिया है। ऐसे में अगर दोनों विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा की दोनों खाली सीटों पर भी उपचुनाव कराना पड़ेगा। कानून के मुताबिक, विधानसभा की रिक्त सीटों के उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग द्वारा की जानी होती है।