पंजाब : 2 दिन बंद रहेगी मंडियां, देखें वीडियो

पंजाब : 2 दिन बंद रहेगी मंडियां, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में भले ही गेहूं की खरीद के एक अप्रैल से आदेश दिए है। लेकिन अभी खरीद शुरू नही हो पा रही। क्योंकि अभी तक गेहूं की कटाई भी शुरू नही हुई है। वैसे जिन किसानों के पास पिछले साल का गेहूं पड़ा है, वह अब मंडियों में आना शुरू हो गया है।

इस बार सरकार ने गेहूं का भाव 2275 रुपए क्विंटल रखा है, वही मंडियों में खरीद के इंतजाम किए जा रहे है। वही आढ़तियों द्वारा रोष जताया जा रहा है की उन्हें एफसीआई आई द्वारा पिछले साल खरीदी गई गेहूं का अभी तक कमीशन नही दिया गया है। वही कल 3 और 4 अप्रैल को मोगा जिले की सारी मंडियां बंद होगी।

पंजाब प्रधान विजय कालड़ा की अगुवाई में किसान यूनियन एफसीआई के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वही किसानों ने कहा की अभी तक इंतजाम तो ठीक-ठाक ही है और अभी नई गेहूं आने में 20 दिन का समय लगेगा। वह पुरानी गेहूं लेकर मंडियों में आए है और उन्होंने कहा कि सरकार को आढ़तियों का बकाया कमीशन देना चाहिए।