पंजाबः विजिलेंस ने रिश्वत लेते Sub-Inspector को किया गिरफ्तार

पंजाबः विजिलेंस ने रिश्वत लेते Sub-Inspector को किया गिरफ्तार
पंजाबः विजिलेंस ने रिश्वत लेते Sub-Inspector को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीएम भगवंत मान के निर्देशों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस की टीम ने रिश्वत के मामले में सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लोंगोवाल से हरविंदर कुमार की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर राम सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उनसे संपर्क कर जानकारी दी कि उन्होंने सब इंस्पेक्टर से चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए संपर्क किया था। इस सम्बन्धी सब इंस्पेक्टर राम सिंह पहले ही उनसे 5 रुपए रिश्वत के रूप में ले चुके हैं, लेकिन अब उनकी शिकायत पर मामला दर्ज करने के लिए 5 हजार रुपए की और मांग रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि उनकी शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और 2 आधिकारिक गवाहों की उपस्थिति में आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो थाना पटियाला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की शुरू कर दी है।