पंजाब में हो सकती है बड़ी गैंगवार, इस गैंग को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को दिया इनपुट

पंजाब में हो सकती है बड़ी गैंगवार, इस गैंग को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को दिया इनपुट
पंजाब में हो सकती है बड़ी गैंगवार

चंडीगढ़ः पंजाब में बड़ी गैंगवार की घटना को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा पुलिस को फिर से इनपुट भेजा गया है। खुफिया एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट में पुलिस सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। क्योंकि बंबीहा गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। गौरतलब है कि पिछले दो माह में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से पंजाब पुलिस को भेजा गया यह चौथा इनपुट है। मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए बंबीहा ग्रुप लगातार इंटरनेट मीडिया पर दावा कर रहा है।

वहीं, पिछले दिनों पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव और जेल मंत्री हरजोत बैंस को भी ई-मेल से धमकी मिल चुकी है। खुफिया एजेंसियों की ओर से कहा गया है कि पंजाब में बड़ी गैंगवार हो सकती है। बता दें कि बीते बुधवार को हिमाचल के बद्दी में पुलिस हिरासत से अपराधी को छुड़ाने की नाकाम कोशिश करने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।

ये सभी कौशल व बंबीहा गिरोह से जुड़े हुए हैं। ये अपराधी बद्दी में सनी को छुड़ाने गए थे, जिसने पिछले साल पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के कहने पर विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या की थी। विक्की की हत्या का बदला लेने के लिए ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। इन आरोपितों से की गई पूछताछ के बाद फिर से पंजाब पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।