जालंधरः थाने से कुछ दूरी पर स्नेंचरों ने स्टूडेंट से की मोबाइल छीनने की कोशिश, लड़की ने दिखाई बहादुरी

जालंधरः थाने से कुछ दूरी पर स्नेंचरों ने स्टूडेंट से की मोबाइल छीनने की कोशिश, लड़की ने दिखाई बहादुरी

जालंधर, ENS: थाना-7 के 50 मीटर दूरी पर अर्बन स्टेट फेस-1 में कॉलेज जा रही छात्रा से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन बहादुर छात्रा ने हाथ से मोबाइल नहीं छोड़ा और बहादुरी दिखाते हुए काफी दूरी तक लुटेरों का पीछा करते हुए गिर गई। जिक्रयोग है कि दिन चढ़ते ही थाने के पास लूट की वारदात होना बहुत ही निंदनीय है। वहीं अर्बन स्टेट में रोजाना लूट पाट और चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। लेकिन पुलिस द्वारा उक्त लुटेरों के खिलाफ कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही।

इलाका वासियों का आरोप है कि सुबह जब बच्चे स्कूल में कॉलेज के लिए निकलते हैं, कोई भी पीसीआर की टीम इलाके में पेट्रोलिंग तक नहीं करती नजर आती है। लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। छात्र में परिवार ने भी घबराहट में पुलिस को शिकायत नहीं दी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह एलपीयू में बीबीए एलएलबी की दूसरे वर्ष की स्टूडेंट है। रोजाना की तरह बुधवार सुबह 8:15 के करीब कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। वह रोजाना कॉलेज की टीचर के साथ गाड़ी में बैठकर जाती हूं।

वह बुधवार सुबह भी घर के बाहर खड़े थे। जैसे ही वह बाहर निकली तो बाइक सवार दो युवक आए, जिन्होंने काले कपड़े से मुंह ढका हुआ था। उन्होंने मेरे हाथ में पड़ा हुआ मोबाइल लूटने की कोशिश की। लेकिन मोबाइल मेरे दुपट्टे में फंसा हुआ था। जिससे उसने मोबाइल को और कस के पकड़ लिया और लुटेरों के हाथ में दुपट्टा आ गया। पीड़िता ने बताया कि मैंने घबराने की जगह दुपट्टा छुड़ाने के लिए लुटेरों का पीछा किया लेकिन पर मुड़ने से गिर गई। जिससे मोबाइल तो बच गया लेकिन दुपट्टा लुटेरों के हाथ में ही रह गया। उक्त लुटेरे मौके से फरार हो गए। इस वारदात से दुख भी हुआ लेकिन एक सिख भी मिली है कि जब भी घर से निकले तो मोबाइल को पर्स या जब में रखना चाहिए। ताकि लूट से बचा जा सके।