जालंधरः DAV College की छात्रा को लेकर फरार हुआ लैब असिस्टेंट

जालंधरः DAV College की छात्रा को लेकर फरार हुआ लैब असिस्टेंट

जालंधर/वरुणः महानगर के डीएवी कॉलेज को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक डीएवी कॉलेज का लैब असिस्टेंट कॉलेज की स्टूडेंट को भगा ले गया है। लड़की BA 3rd ईयर की छात्रा है और उसकी उम्र 21 से 22 साल बताई जा रही है। लड़की के परिजनों ने इस मामले संबंधी पहले कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क किया लेकिन जब उन्हें प्रिंसीपल की ओर से उचित जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इस मामले संबंधी शिकायत पुलिस को दी।

मामले को लेकर पुलिस थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक रीना (काल्पनिक नाम) घर से कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने कॉलेज में संपर्क किया तो पता चला कि वह कॉलेज से जा चुकी है। पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डीएवी कॉलेज के प्रिंसीपल ने भी इस मामले को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। 2 से 4 दिन बीत जाने के बाद यह सूचना मिली की कॉलेज में ही काम करने वाला एक लैब असिस्टेंट भी उसी दिन से फरार है।

जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने कागजी कार्यवाही करते हुए उक्त लैब असिस्टेंट को कॉलेज से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि उक्त लैब असिस्टेंट और लड़की ने कोर्ट मैरिज करवा ली है। हैरानी की बात यह है कि लैब असिस्टेंट के साथ कॉलेज छात्रा के भागने के मामले को लेकर प्रशाशन और कॉलेज प्रबंधकों ने मामले को दबाकर रखा। जानकारी के अनुसार लैब असिस्टेंट गुलाबदेवी रोड पर स्थित अमन नगर का रहने वाला युवक है जिसका नाम R अक्षर (सिख युवक) से पड़ता है और उसकी उम्र करीब 34 वर्ष के करीब है।