बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म को लेकर गर्माया माहौल, हुआ विरोध, देखें वीडियो

जालंधर/ हर्षः बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने पर हिंदू संगठनों की ओर से फिल्म का विरोध किया गया। विरोध का कारण 2014 में आई पीके फिल्म का मामला था। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों और शिवसेना कार्यकर्ता ने आमिर की फिल्म का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि 2014 में आई के कारण हिंदू लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी, और हिंदू धर्म का अपमान किया था।
जिसके बाद हिंदू संगठनों ने आमिर खान का बायकॉट कहा था जहां जहां आमिर खान की कोई भी फिल्म लगेगी उसका जमकर विरोध किया जाएगा। दरअसल, भगवान शिव का पीके फिल्म को लेकर मामला गर्माया था। जिसके कारण आज एमबीडी मॉल में शिवसेन कार्यकर्ताओं और अलग-अलग हिंदू संगठनों के लोगों ने आमिर खान की नई फिल्म का जमकर विरोध किया और फिल्म को बंद करवाने की मांग की। मौके पर पहुंचे डीसीपी नरेश डोगरा ने माहौल को शांत करवाकर सभी कार्यकर्ताओं को आश्वसवासन दिलाकर वहां से भेजा दिया।
हिंदू संगठनों और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 15 तारीख तक का दिया समय
हिंदू संगठनों और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 15 तारीख तक का समय पुलिस को दिया है। जिसमें उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 अगस्त तक आमीर खान और सेसंर बोर्ड और पीके फिल्म के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई ना की गई तो 16 अगस्त को सड़कों पर उतरकर प्रशासन और आमिर खान के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
