जालंधरः पुलिस ने गौंडर गैंग के करीबी पलविंदर पिंदा गैंग के 19 सदस्य किए काबू

आरोपियों से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी करंसी बरामद

जालंधरः पुलिस ने गौंडर गैंग के करीबी पलविंदर पिंदा गैंग के 19 सदस्य किए काबू
जालंधरः पुलिस ने गौंडर गैंग के करीबी पलविंदर पिंदा गैंग के 19 सदस्य किए काबू

जालंधऱ, (वरूण/हर्ष): देहात पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पलविंदर पिंदा निहालूवाला गैग के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी करंसी बरामद की है। एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पिंदा अपनी गैंग के साथ देहात एरिया में आ रहा है। पुलिस ने रेड करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने कहा कि पिंदा पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वह नाभा जेल ब्रेक में भी शामिल था और उसने पंजाब पुलिस के एएसआई की जालंधर के हवेली के पास हत्या की थी। उसका गैंग राज्य में लूटपाट से लेकर हर तरह के गलत कामों में संलिप्त था। 

गिरफ्तार किए शूटरों की सूचि

एसएसपी स्वप्न शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निहालूवालिया गैंग के गिरफ्तार किए गए 13 शूटरों में सुनील मसीह उर्फ जीना, रविन्द्र उर्फ रवि, प्रदीप सिंह, मनजिन्द्र सिंह उर्फ शवी, सुखमैन सिंह उर्फ शुब्बा, सभी वासी लोहियां, संदीप उर्फ डल्ली, मेजर सिंह, अप्रैल सिंह उर्फ शेरा, बलविन्द्र सिंह उर्फ गुड्डा, सुलिन्द्र सिंह, वासी नकोदर, जालंधर, सतपाल उर्फ सत्ता वासी मखु, फिरोज़पुर, दविन्द्र पाल उर्फ दीपू, सतवंत सिंह उर्फ जग्गा वासी शाहकोट जिला जालंधर का शामिल हैं।

पंजाब पुलिस को तीन ब्लाइंड केस भी हुए ट्रेस 

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न शहर जालंधर, कपूरथला, फिरोज़पुर, तरनतारन, बठिंडा में 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं। आरोपियों पर हाईवे रॉबरी, हत्या के प्रयास, कत्ल, जब्री वसूली केसों में संलिप्त है। इनकी गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस को तीन ब्लाइंड केस भी ट्रेस हुए हैं।