भाजयुमो ऊना के जिला मीडिया प्रभारी बने अर्चित शर्मा

भाजयुमो ऊना के जिला मीडिया प्रभारी बने अर्चित शर्मा

कुलदीप सिंह राजपूत को बनाया उपाध्यक्ष, नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू: कमल सैनी

ऊना/सुशील पंडित : देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए प्रदेश में सत्तापक्ष भाजपा द्वारा "सरकार नहीं, रिवाज बदलने के नारे" को लेकर विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठों को सक्रिय करते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्य निभाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी कड़ी के बीच जिला भाजपा जनता युवा मोर्चा ऊना के अध्यक्ष कमल सैनी ने गत बुधवार को जिला ऊना कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है। कमल सैणी ने बताया कि कार्यकारिणी में विशेष रुप से कुटलैहड़ विस क्षेत्र के युवा नेता अर्चित शर्मा (झंबर) जिसने अपनी ग्राम पंचायत के उपचुनाव में बाई- इलेक्शन के तहत वार्ड पंच का चुनाव भी जीता है को जिला भाजयुमों का मीडिया प्रभारी बनाया गया हैं। जबकि सह-सोशल मीडिया प्रभारी संजय सैणी हरोली को बनाया गया हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के विस्तार में उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव व सदस्य भी बनाए गए हैं।

जिसमें जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपूत चिंतपूर्णी, जयवीर ठाकुर ऊना, सुमित सिंह गगरेट, अभय सिंह कुटलैहड़, अमन ठाकुर हरोली को बनाया गया है। वहीं, सचिव सुनील कुमार चिंतपूर्णी, सह-सचिव महेश शर्मा ऊना, राकेश कुमार हरोली, जबकि प्रहलाद धुसाड़ा व अजय कुमार गगरेट को जिला भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हैं।
जिला भायजुमों अध्यक्ष कमल सैनी ने बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित युवा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निभाते हुए केंद्र की मोदी व हिमाचल की जयराम सरकार की जनहितेषी नीतियों व डबल इंजन की सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर पर डट जाएं। ताकि भाजपा के मिशन रिपीट को युवा अहम भूमिका निभा सके।

सरकार नहीं, रिवाज बदलने के नारे को लेकर आगे बढ़ेगा भाजपा युवा मोर्चा: अर्चित शर्मा

वहीं, नवनिर्वाचित भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी ऊना अर्चित शर्मा ने जिला व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ एवं सम्मानीय नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला व प्रदेश भाजपा शीर्ष संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी, लग्न व निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका आगामी विधानसभा चुनावों में यही मिशन रहेगा कि अधिक से अधिक युवा शक्ति भाजपा संगठन में समर्पित व संगठित होकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही अनेकों योजनाओं को आम नागरिक एवं हर घर, गली तक पहुंचाएगी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, जिला भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा, जिला भाजयुमो अध्यक्ष कमल सैनी सहित जिला व प्रदेश के अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं का धन्यवाद किया है।