पंजाबः आंतकी लंडा व रिंदा के तीन करीबी गिरफ्तार, डेढ़ किलो आइईडी सहित पिस्टल बरामद

पंजाबः आंतकी लंडा व रिंदा के तीन करीबी गिरफ्तार, डेढ़ किलो आइईडी सहित पिस्टल बरामद
पंजाबः आंतकी लंडा व रिंदा के तीन करीबी गिरफ्तार

आरोपियों ने किया खुलासाः ड्रोन के जरिए मंगवाते थे हथियार

तरनतारनः जिलें की पुलिस ने कनाडा और पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों से मिलकर नेटवर्क चला रहे लखबीर सिंह लंडा व हरविंदर सिंह रिंदा के तीन करीबी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नछत्तर सिंह मोती, सुखदेव सिंह शेरा, अर्शदीप सिंह बाठी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ किलो आइईडी, दो पिस्टल बरामद किए है।

सरहाली रोड पर नाकाबंदी के दौरान इन आतंकियों को हीरो हांडा सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर जाते समय गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने खुलासा किया कि ड्रोन के माध्यम से वह एक्सप्लोसिव, हैंड ग्रेनेड, हथियार और गोली सिक्का के अलावा नशीले पदार्थ मंगवाते थे और विदेश बैठे लखबीर सिंह लंडा व हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा दिए गए टारगेट के मुताबिक राज्य के अन्य व्यापारियों से फोन करके उनसे पैसे वसूल करते थे।

एसपी (आइ) विशालजीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि लखबीर सिंह लंडा व हरविंदर सिंह रिंदा ने तरनतारन क्षेत्र से संबंधित दो दर्जन लोगों का गिरोह बनाया हुआ है। पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से एक्सप्लोसिव, हैंड ग्रेनेड, हथियार और गोली सिक्का के अलावा नशीले पदार्थ मंगवाकर राज्य भर में सप्लाई किए जाते थे और व्यापारियों को फोन पर धमकियां देकर करोड़ों की राशि वसूल चुके है।

एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि लंडा और रिंदा के करीबी साथी नछत्तर सिंह उर्फ मोती निवासी गांव भट्ठल सहिजा सिंह, सुखदेव सिंह शेरा निवासी गंडीविंड, हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी चौधरीवाला को बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर जाते काबू किया गया। उनके कब्जे से एक आइईडी, 30 बोर का एक पिस्टल (मिड इन चाइना), एक 315 बोर का पिस्तौल बरामद किया है। इनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।