पंजाबः Janta Sweet House की छत्त पर जैनरेटर चढ़ाते समय एक्टिवा पर गिरा जैनरेटर, देखें वीडियो

पंजाबः Janta Sweet House की छत्त पर जैनरेटर चढ़ाते समय एक्टिवा पर गिरा जैनरेटर, देखें वीडियो

अबोहरः सर्कुलर रोड़ पर बने जनता स्वीट हाऊस के बाहर आज सुबह एक व्यक्ति उस समय बाल बाल बच गया, जब वह स्वीट हाऊस में सामान लेने गया। दरअसल, स्वीट हाऊस की बिल्डिंग पर क्रेन की मदद से भारी भरकम जैनरेटर चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान अचानक जैनरेटर उसकी स्कूटी पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान व्यक्ति कुछ सेकेंड पहले ही एक्टिवा खड़ी करने के बाद हट गया था। ऐसे में अगर वह कुछ सैकेंड के लिए लेट हो जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। जानकारी के अनुसार मिंटू कुक्कड़ आज सुबह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर जनता स्वीट हाऊस पर भटूरे लेने आए थे, जैसे ही उन्होंने ही अपनी एक्टिवा स्वीट हाउस के पास खड़ी की कुछ ही सेकंड में एक भारी भरकम जनरेटर एक्टिवा पर आ गिरा।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

हादसे में एक्टिवा पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि मिंटू समय रहते बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वीट हाऊस संचालकों की ओर से एक क्रेन के माध्यम से एक भारी भरकम जनरेटर को  स्वीट हाऊस की ऊपरी मंजिल पर चढाया जा रहा था कि अचानक चढ़ाने वाली क्रेन की पिन  टूट गई और यह हादसा हो गया। वहीं कुछ लोगों ने इस स्वीट हाऊस संचालकों की भारी गलती बताया। जिनके द्वारा इतने भीडभाड वाले क्षेत्र में इस तरह से क्रेन को वर्किंग डे में लाकर यह काम करवाया जा रहा था। उनका कहना है कि दुकान मालिक को चाहिए था कि ऐसे काम छुट्टी वाले दिन किए जाने चाहिए।