पंजाबः मर्सिडिज कार वाले ले रहे गरीबों वाला राशन, विपक्ष ने सरकार का किया घेराव

पंजाबः मर्सिडिज कार वाले ले रहे गरीबों वाला राशन, विपक्ष ने सरकार का किया घेराव
पंजाबः मर्सिडिज कार वाले ले रहे गरीबों वाला राशन

चंडीगढ़ः पंजाब की सत्ता में गरीबों की सरकार का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी सरकार तो जरूर आई, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार के शासनकाल में मर्सिडीज कार के मालिक भी गरीबों वाला राशन ले रहे हैं। एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। पता चला है कि वीडियो पंजाब के जिला होशियारपुर की हैं। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर मान सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए, उस पर सवाल खड़ा कर दिया। लंबे समय से शांत रूप से बैठी विपक्ष को आप सरकार को घेरने का सुनहरी अवसर हासिल हो गया। अब देखना होगा कि मान सरकार इस मामले में किस प्रकार से बाहर निकल पाती हैं। 

बहुमूल्य मर्सिडीज कार से एक चालक बाहर निकलता हैं। कार एक राशन वाले डिपो के बाहर खड़ी कर देता हैं। वहां पर सरकारी गेहूं लेने के लिए कई गरीब परिवार खड़े होते हैं। सूट बूट वाला बाबू डिपो होल्डर के पास पहुंचता हैं। सबसे बड़ी बात, जिस कार में सूट बूट वाला बाबू सवार था। उक्त कार का नंबर भी वीआईपी था। 4 बोरी कनक डिपो होल्डर का वर्कर लग्जरी कार में लाद देता हैं। वहां पर राशन लेने वाला एक अन्य व्यक्ति ने , इस पूरे मामले की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर ली। उसके उपरांत, इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।  

इस मामले को लेकर डिपो होल्डर ने बताया कि साहब, मेरा इस मामले में कोई कसूर नहीं हैं। सारी सूची विभाग द्वारा तैयार की जाती हैं। सूची में शामिल लोगों को सरकारी राशन वितरित किया जाता हैं। इसमें उनका कोई किसी प्रकार से लेन देन नहीं हैं। हम तो सरकार एवं विभाग द्वारा जारी निर्देशों का ईमानदारी से पालन करते हैं।