जेल में बैठे कैदी व गैंगस्टर फोन पर नशा का नेटवर्क चला रहे

जेल में बैठे कैदी व गैंगस्टर फोन पर नशा का नेटवर्क चला रहे

माडर्न जेल में बंद गैंगस्टर जरमनजीत सिंह खडूरिया से मोबाइल फोन एवं सिम बरामद

कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लारेंस बिशनोई जैसे गैंगस्टर जेल में बैठे ही अपने नेटवर्क चला रहे हैं। इसके बावजूद माडर्न जेल प्रशासन जेल की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। जेल से अक्सर मोबाइल मिल रहे है तथा जेल में बैठे कैदी व गैंगस्टर फोन पर नशा का नेटवर्क चला रहे हैं। थेह कांजला स्थित माडर्न जेल में बंद चौहला साहिब के चंबा निवासी गैंगस्टर जरमनजीत सिंह उर्फ निक्का खडूरिया से तलाशी दौरान मोबाइल फोन एवं सिम बरामद हुआ है।

जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर एक अन्य विचाराधीन कैदी से दो मोबाइल फोन, दो सिम एवं एक हेडफोन बरामद किया गया है। आरोपित अमनदीप सिंह उर्फ अमना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।हालांकि जेल में 13 जैमर लगे हैं। इसके बावजूद भी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बहुत ही हैरानीजनक है। इसके अतिरिक्त मार्डन जेल में आए दिन चेकिग के दौरान नशा पुलिस की ओर से बरामद किया जाता रहा है। बीते दिनों जेल से 50 ग्राम तंबाकू बरामद किया गया था। इससे पहले जेल के मुलाजिमों से ही नशीले पदार्थ बरामद किया था।

सूत्रों की माने तो जेल में कुछ कथित कर्मचारियों की मिलीभगत से कैदी व विचाराधीन कैदियों तक मोबाइल पहुंच रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर कुछ पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल में हवालातियों व कैदियों के पास मोबाइल फोन पहुंचाए जा रहे हैं। इन आरोपितों को काबू करने के लिए जेल में कुछ कर्मचारियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है। हालांकि जेल में जैमर भी लगे हुए लेकिन नेटवर्क सिर्फ 2-जी होने के कारण पूरी तरह काम नहीं करते हैं। जेल में मोबाइल फोन पर नशे का बड़ा नेटवर्क भी चल रहा है जिससे जेल में बैठे अपराधी अपने साथियों से नशे की सप्लाई करवाते हैं। जेल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि समय-समय पर जेल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

पिछले एक महीने में विचाराधीन कैदियों व कैदियों से 23 मोबाइल बरामद किया गया है। सभी मोबाइल फोन थाना कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिस मुलाजिम पैसे के लालच में कैदियों व विचाराधीन कैदियों तक मोबाइल पहुंचाते हैं। इसके बावजूद भी पुलिस आने-जाने हर व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए रखे हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार को जेल में लगाए गए जैमर को 4-जी में तबदील करने के लिए पत्र लिखा गया है। केंद्रीय जेल में चलाई गए तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रबंधन को गैंगस्टर समेत दो कैदियों से 3 मोबाइल, 4 सिमें और 1 ईयरफोन बरामद हुआ है। जेल प्रबंधन ने कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों और थाना कोतवाली पुलिस को दी।

थाना कोतवाली पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर दोनों कैदियों के खिलाफ धारा 52ए प्रीजन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट अमरजीत सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को कैदी अमनदीप सिंह उर्फ अमना निवासी गांव सैचां से 2 मोबाइल, 3 सिमें, 1 ईयरफोन बरामद हुआ। थाना कोतवाली पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर कैदी के खिलाफ धारा 52ए प्रीजन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट जसप्रीत सिंह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेल में बंद गैंगस्टर कैदी जर्मनजीत सिंह उर्फ निक्का खडूरिया निवासी चंबा खुर्द तरनतारन से 1 मोबाइल और एक सिम बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने मोबाइल कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दे दी।