20 व्यक्तियों के गृह निर्माण का सपना होगा पूरा

20 व्यक्तियों के गृह निर्माण का सपना होगा पूरा

सत्ती ने प्रदान किए 30 लाख राशि के स्वीकृति पत्र

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज रक्कड़ स्थित विद्युत विभाग के विश्राम गृह में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 20 लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए 30 लाख रुपये राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके पास अपना घर नहीं है। ऐसे जरुरतमंद परिवारों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती आश्रय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 2022-23 में 7628 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को मूल सुख सुविधाएं प्रदान करना है ताकि समाज के अन्य वर्गां की भांति वे भी अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवार हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रति लाभार्थी डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी जतिन्द्र शर्मा, सुनेहरा की पूर्व प्रधान आशा कुमारी, बहडाला के उपप्रधान अविनाश कुमार, समाज सेवी मोहन कुठारखुर्द, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।