दर्शना देवी के जन्मदिन पर क्योरटेक प्रांगण में चिकित्सा शिविर आयोजित

 दर्शना देवी के जन्मदिन पर क्योरटेक प्रांगण में चिकित्सा शिविर आयोजित

500 लोगो की करी गयी निःशुल्क जांच

शिविर में दन्त, रक्त, शुगर, ब्लड प्रेशर छाती के रोगों की निशुल्क जांच की गयी
 
अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नियमित मेडिकल शिविर लगाए जाएंगे : सुमित 

बददी\सचिन बैंसल क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन सुमित सिंगला की पूजनीय माता श्रीमती दर्शना देवी के जन्मदिवस के अवसर पर सोसाइटी द्वारा एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों  के सहयोग से क्योरटेक प्रांगण में एक भव्य मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया ग़या।

इस मेडिकल कैंप का मुख्य लक्ष्य आम जनता को दरपेश रोज़मर्रा की बिमारियों की समय रहते जांच कर उनके सन्दर्भ में अवगत करवाना था.   इस शिविर में दन्त, रक्त, शुगर, ब्लड प्रेशर छाती व आँखों  रोगों की निशुल्क जांच की गयी. इस शिविर में  500  लोगों की निशुल्क जांच  चिकित्सकों द्वारा की गयी. इनमें बी पी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, डब्लू.बी.सी., सी बी सी, ई सी जी, आंखों की जांच के साथ दांतों के निशुल्क टेस्ट भी किये गए. इस जांच शिविर में यह देखने को मिला कि अधिकतर लोगों को अपनी बीमारियों के बारे में पहले कोई ज्ञान ही नहीं था. शिविर में जांच के दौरान ही उन्हें ज्ञात हुआ कि उन्हें शुगर जैसे नामुराद बीमारी है. कई लोगों के हॉस्पिटल द्वारा एक्स रे भी करवाए गए.  


सुमित सिंगला ने बताया कि  शिविर की शुरुआत होते ही सैंकड़ों लोगों ने इस शिविर में जांच हेतु अपना नाम रजिस्टर करवाया। इस अवसर पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन सुमित सिंगला ने बताया कि  भविष्य में भी इसी प्रकार फ्री  मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा ताकि जरूरतमंदों और आम जनता को इसका लाभ मिल सके। सुमित सिंगला ने कहा कि समाज को अपनी यथा शक्ति के अनुसार अपने परिवार के मेंबर के जनम दिवस पर जहाँ वृक्षारोपण करना चाहिए वहीँ कोई  ऐसा सामाजिक कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे समाज को सीधा लाभ मिल सके.

इस अवसर पर . परवीर गोयल, डॉ निखिल, अनीता शर्मा, जबरखान, सुरजीत सिंह, सोहैल अली, ख़ुशी, अनूप, मीणा, पूजा व् रिकू  शामिल थे. जबकि दांतों की जांच हेतु भोजीया डेंटल कॉलेज के डॉ अभिजीत अवस्थी, डॉ शशिकांत,  कंवरप्रीत और रितिका भी शामिल थी