गोदाम में भीषण आग से मचा हड़कंप, खाली कराए गए मकान 

गोदाम में भीषण आग से मचा हड़कंप, खाली कराए गए मकान 

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में गांव निबोठ के समीप एक गोदाम में रात को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग रात को 2 बजे लगी और अभी तक उस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। मंगलवार दोपहर को भी गोदाम से धुआं निकल रहा है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने में लगी हैं।

बताया जा रहा है कि 5-6 एकड़ जमीन में गोदाम का कबाड़ पड़ा हुआ था। इसमें किसी कारणवश आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। आग से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सोहना फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी जयबीर ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि निबोठ के समीप गोदाम में आग लग गयी है। सूचना मिलती ही सोहना से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग काफी एरिया में फैली हुई थी।आग के एरिया के समीप कुछ मकान बने हुए थे। एतिहात के तौर पर मकानों को खाली कराया गया और लोगों को दूर जाने को कहा। आग के कारण गोदाम में लाखों का सामान जल कर राख हो गया है।