राजस्व जिला बीबीएन में 125 शराब दुकानों की नीलामी हुई

राजस्व जिला बीबीएन में 125 शराब दुकानों की नीलामी हुई
राज्यकर व आबकारी विभाग ने कमाये 143 करोड रूपये

बद्दी/ सचिन बैंसल : आबकारी राजस्व जिला बीबीएन मे स्थित शराब की 125 दुकानों का आबंटन नीलामी व टैंडर विधि से झाड़माजरी स्थित बीबीएनआइए के सभागार मे जिलाधीश मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया। विभाग ने 143.37 करोड़ का आबकारी राजस्व अर्जित किया। पिछले वर्ष यही राजस्व 126.53 करोड था । इस वर्ष 16.84 करोड अधिक अर्जित किया व आबकारी राजस्व मे 13.43 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई

सर्व प्रथम नालागढ़ युनिट की 53 दुकानों की सरकारी कीमत 37.47करोड़ रुपये पर बोली व निविदा आमंत्रित की गई। खेमचंद ने नालागढ़ यूनिट को उच्चतम निविदा 43.75करोड पर अपने नाम किया। इस यूनिट से सरकार को 6.28 करोड़ अधिक राजस्व 16.75 प्रतिशत की दर से प्राप्त हुआ। बरोटीवाला युनिट मे शराब की 14 दूकानों  की सरकारी कीमत 15.43 करोड़ रुपये रखी गयी । यह यूनिट  लेखराम ने 18.15 करोड़ की उच्चतम निविदा देकर अपने  नाम किया ।इस यूनिट से सरकार को 2.71 करोड़ अधिक राजस्व 17.56 प्रतिशत की दर से प्राप्त हुआ।

सांई रोड युनिट मे शराब की 20 दुकानें रखी गयी इस यूनिट की सरकारी कीमत 26.35 करोड़ रुपये रखी गयी। यह यूनिट  भूपिंदर कौर ने 30.31 करोड़ की उच्चतम निविदा देकर अपने  नाम किया ।इस यूनिट से सरकार को 3.93 करोड़ अधिक राजस्व 15 प्रतिशत की दर से प्राप्त हुआ। स्वराज माजरा युनिट में शराब की 16 दुकानें रखी गया। इस यूनिट की सरकारी कीमत 20.13 करोड  रुपये रखी ।यह यूनिट  हंसराज मेहता ने 23.16 करोड़  की उच्चतम निविदा देकर अपने  नाम किया। इस यूनिट से सरकार को 3.03 करोड़ अधिक राजस्व 15.05 प्रतिशत की दर से प्राप्त हुआ।

किशनपुरा युनिट में शराब की 22 दुकानें रखी गयी। इस यूनिट की सरकारी कीमत 27.13 करोड  रुपये रखी गयी ।यह यूनिट गुरमेल सिंह ने 28 करोड़ की उच्चतम बोली देकर अपने नाम किया। इस यूनिट से सरकार को 87 लाख अधिक राजस्व 3.20 प्रतिशत की दर से प्राप्त हुआ। उप आयुक्त राज्यकर व आबकारी विभाग जिला बीबीएन एस डी शर्मा ने बताया कि टीम भावना व हितधारकों के बीच कंपीटिशन करवाकर यह कामयाबी हासिल हुई।