सरस्वती विद्या मंदिर बरोटीवाला में बड़ी धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

सरस्वती विद्या मंदिर बरोटीवाला में बड़ी धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
पंजाबी भंगड़े पर नाच उठे अतिथि व दर्शक

बददी\सचिन बैंसल:सरस्वती विद्या मंदिर बरोटीबाला में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर स्टीलबार्ड के प्रबंधक विक्रम शर्मा , मुख्य अथिति के रूप में और विशिष्ट अतिथि के रूप  मुकेश , प्रबंधक इवेंट्स पैकिंजिंग, अजय चौहान प्रबंधक हिम कॉप, श्री सुदामा  पंचायत समिति सदस्य उपस्थित  रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय की अष्टम कक्षा की बहनों ने  सरस्वती बंदना का गायन करने के बाद बच्चों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम मुस्कान के द्वारा मराठी गीत के पर प्रस्तुति देकर  उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल कीअध्यापिका दामिनी  और पूजा ने किया।

 उसके बाद कक्षा नर्सरी के छात्रों ने दिला देखो वो पेड़ है, कक्षा उदय ने नानी तेरी मोरनी को मोर,कक्षा तीन के  छात्रों ने जय हो और कक्षा पांच ने मेरे घर राम आए हैं ने विद्यालय का वातावरण भक्तिमय कर दिया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने सोशल मीडिया के दुष्परिणाम पर एक नाटक प्रस्तुत किया। छात्राओं के द्वारा  पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किए इस प्रस्तुति ने तो सभी 
अथितियों को भांगड़ा करने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा  विद्यार्थियों का स्कूल में आने का उद्देश्य केवल किताबें पढ़ना नहीं है बल्कि ज्ञान प्राप्त करना है। विद्यार्थियों के भविष्य को ज्ञान से उज्जवल बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण अहम भूमिका होती है जबकि बेहतर संस्कार देने में अभिभावक अहम योगदान देता है। उन्होंने कहा कि बेहतर ज्ञान व संस्कार के सामंजस्य से ही एक विद्यार्थी अच्छा नागरिक बनकर उभरता है।कार्यक्रम में गणेश दत्त शर्मा, अंजू पटियाल, हेमा देवी, सरला देवी, मोनिका, प्रोमिला देवी, दामिनी, पूजा और निशा विशेष रूप से उपस्थित रहे।