जालंधरः निगम ने दिए गुरमीत ट्रेडिंग और कविता जिंदल के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

जालंधरः निगम ने दिए गुरमीत ट्रेडिंग और कविता जिंदल के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

जालंधर/वरुणः नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच अवैध इमारतों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश और सहायक कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर बीती रात प्रताप बाग गुरमीत ट्रेडिंग और माता रानी चौक के नजदीक कविता जिंदल के शोरूम पर दोबारा कार्रवाई करते हुए सील किया था। इन दोनों जगहों पर निगम की टीम ने पहले भी कार्रवाई की थी लेकिन अवैध बिल्डिंगों के मालिको ने दोबारा सील तोड़कर दुकानें खोल ली थी। अवैध उसारी को अंजाम देने वाले बिल्डिंगों के मालिको ने सील तोड़ कर निगम को खुला चैलेंज दिया है।

एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने इसकी रिपोर्ट एमटीपी नीरज भट्टी, ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत औऱ कमिश्नर अभिजीत कपलीश को सौंपी है। जिसे लेकर निगम कमिश्नर अभिजीत कपिलश ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर एफआईआर दर्ज का आग्रह किया है। जिसके तहत गुरमीत सिंह और कविता जिंदल के खिलाफ एफआईआर की कवायद जल्द शुरू हो सकती है।  

मिली जानकारी के मुताबिक गुरमीत ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने दूसरी बार और महिला कविता जिंदल ने तीसरी बार नगर निगम की सील तोड़ दी। बता देंकि प्रताप बाग में स्थित जिन दो दुकानों पर निगम की ओर से कार्रवाई की गई थी उन्होंने शॉप कम ऑफिस कॉम्प्लेक्स में दुकानों को दुकानदारों ने अपनी मर्जी से मॉडिफाई कर दिया था। इसलिए निगम टीम ने उन पर दोबारा कार्रवाई करते हुए देर रात सील किया था। लेकिन गुरमीत ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने दूसरी बार सील तोड़कर दुकान खोल ली है। निगम टीम ने पहले दीवाली के सीजन के आसपास दुकानों पर कार्रवाई की थी।