देश के लिए बंदूक उठाने के बाद अब सफाई के लिए उठाया झाड़ू 

देश के लिए बंदूक उठाने के बाद अब सफाई के लिए उठाया झाड़ू 

 कैप्टन डीआर चंदेल की अगुवाई में चलाया गया अभियान

सचिन बैंसल/बददी : जिन्होंने जवानी देश के लिए कुर्बान कर दी और अब बची ज़िंदगी को समाज के लिए न्योशवर कर रहे हैं। देश की रक्षा को बंदूक उठाई अब समाज की भलाई और स्वच्छता के लिए झाड़ू उठाने वाले कैप्टन डीआर चंदेल किसी परिचय के महोताज नहीं है। अपनी इच्छाशक्ति से गांव मलपुर में प्रदेश का सबसे सुंदर तालाब बनाने वाले कैप्टन डीआर चंदेल की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान की सबसे बड़ी खासियत यह थी के सफाई के नाम पर कोई दिखावा नहीं था। अभियान में शामिल टीम के सभी लोगों में उम्र का आधा पड़ाव पार करने के बाबजूद भी क्षेत्र ओर समाज के लिए पहाड़ जैसा जज्बा उनके काम में झलक रहा था। 
कैप्टन डीआर चंदेल की अगुवाई में चले स्वच्छता अभियान में टीम ने मलपुर तालाब की सफाई की। डीआर चंदेल ने कहा के घर और समाज को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है। काबिलेगौर है के मलपुर तालाब किसी हैरिटेज जगह से कम नहीं है। तालाब के चारों ओर फेंसिंग और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगी है। तालाब में सैंकड़ों मछलियां लोगों की आस्था का केंद्र हैं। सिपला, ल्युमिन्स ओर बीबीएनडीए के सहयोग से इस प्राचीन तालाब के चारों लाइटें, बैठने की उचित व्यवस्था के साथ साथ इस तालाब को देखने लोग दूर दूर से आते हैं। इस सफाई अभियान में कैप्टन डीआर चंदेल के साथ मोहन लाल चंदेल, मेला राम चंदेल, होशियार सिंह चंदेल, पाल चंद चंदेल, महबूब आदि उपस्थित रहे। डीआर चंदेल ने कहा के अगर देश का प्रधानमंत्री सफाई की सोच रखता है तो हम क्यों न उस सोच को ज़मीन पर उतारें और क्षेत्र की सफाई का बेड़ा उठाये।