औद्योगिक नगर बददी में 21 जून को मनाया जाएगा राज्य स्तरीय योग दिवस 

औद्योगिक नगर बददी में 21 जून को मनाया जाएगा राज्य स्तरीय योग दिवस 

माज के हर वर्ग व हर संस्था को जोडा जाएगा: डा श्रीकांत 

शहर की 31 संस्थाओं ने एक बडी बैठक में लिया संपकल्प

योग के महत्व को दर्शाने को दिया जाएगा बडा संदेश:किशोर

बददी / सचिन बैंसल :  भारत की सांस्कृतिक विरासत ‘योग’ को पूरा विश्व इस बार नौवां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 21 जून को मनाने जा रहा है । इसी कडी में बददी शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं मिलकर बददी के दशहरा मैदान में सामूहिक योग दिवस का आयोजन करती हैं । कोविड के कारण 3 वर्ष यह कार्यक्रम बडे स्तर का नहीं मनाया गया । इस बार योग दिवस को भव्य स्वरूप में मनाने के उद्देश्य से एक योजना बैठक हिमुडा काम्पलेकस फेस 1 में रखी गई थी । बैठक की अध्यक्षता हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा ने की जबकि योग भारती के प्रांत संगठन मंत्री डा. किशोर ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में योग भारती ,श्री हरिओम योगा सोसायटी के तत्वावधान में बददी शहर की लगभग 31 संस्थाओं के 40 से उपर पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक फेस 1 स्थित किशोर योगा एकेडमी में सम्पन्न हुई जिसमें 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

इस कार्यक्रम में संख्या की दृष्टि से 5100 व्यक्तियों को योग दिवस पर शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया। यह भी तय किया गया कि नौंवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम शहर के बीच फेस 3 में बददी के सबसे बड़े ग्राउंड दशहरा ग्राउंड में किया जाएगा इस मीटिंग में योग भारती,श्री हरिओम योगा सोसायटी, सेवा भारती, हिंदू जागरण मंच, आर.एस.एस, रैजिडैन्टस वैलफेयर एसोसिएशन फेस 3, रैजिडैन्टस वैलफेयर एसोसिएशन फेस 1-2 , गुज्जर समाज कल्याण परिषद , ओमेक्स रैजिडैन्टस वैलफेयर सोसाइटी, अमरावती रैजिडैन्टस वैलफेयर सोसाइटी, बसन्ती बाग वैलफेयर एसोसिएशन,जैन युवा मंडल, रोटरी क्लब बददी,एन.यू.जे (इंडिया ) पत्रकार संगठन, आर्य समाज, लघु उद्योग भारती, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, राष्ट्रीय मजदूर संघ, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, ऋषि अपार्टमेंट वैलफेयर एसोसिएशन,श्री श्याम गौशाला, पूर्वांचल सेवा समिति, पतंजलि परिवार,हिमसिखा वैलफेयर सोसाइटी, रोड़ सेफ्टी क्लब बददी , प्रेस क्लब बददी, हिमालय जनकल्याण समिति, गद्दी समुदाय,कृष्णा वैलफेयर सोसाइटी, हिम जन कल्याण समिति,  भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, अग्रवाल सभा ,कर्मचारी संगठन,भारत विकास परिषद, भारतीय मजदूर संघ, पार्षद नगर परिषद, कैलास बिहार सोसायटी,एन.आर.आई फ्लैट्स सोसायटी, संयुक्त व्यापार मंडल,के पदाधिकारियों ने शिरकत की । डा श्रीकांत शर्मा व किशोर ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर राजनीतिक होगा और सामाजिक स्तर पर इसका आयोजन होगा। बहुत सारे महानुभावों ने पहले ही अपने अपने सामर्थय के हिसाब से कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।