बद्दी में बॉडी बिल्डिंग का मेगा इवेंट 7 अप्रेल को

बद्दी में बॉडी बिल्डिंग का मेगा इवेंट 7 अप्रेल को

जितने वाले खिलाड़ी को मिलेगा 51000 का कैश ईनाम

बद्दी/ सचिन बैंसल: बद्दी स्तिथ अमन फिटनेस जिम एन्ड स्पा 7 अप्रैल को बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता करवाने जा रहा है। जिसका पोस्टर वीरवार शाम को अमन फिटनेस जिम में रिलीज किया गया। इस मौके पर बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में मिस्टर एशिया रहे जस सिद्धू मुख्य तौर पर मौजूद रहे। बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर एशिया रहे जस सिद्धू ने कहा कि युवांओं को अपनी सेहत की संभाल करना जरूर है। युवा मजबूत होगे तभी अच्छे समाज का निर्माण हो पाएगा। वह बद्दी के अमन फिटनेस जिम एंड सपा के स्थापना दिवस पर बोल रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने अमन जिम का कलेंडर भी जारी किया। इस मौके पर युवाओ ने बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया।जस सिद्धू  मिस्टर एशिया, मिस्टर इंडिया, मिस्टर पंजाब, मिस्टर नार्थ इंडिया व मिस्टर चंडीगढ़ समेत 33 मेडल जीते है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक पेज बनाया है। जिसके तहत वह युवाओं को बॉडी बिल्डिंग के टिप्स देतें हे। स्पोर्ट्स कोटे में बॉडी बिल्डिंग शामिल  न होने से उन्हें केंद्र व पंजाब सरकार की ओर से कोई भी आर्थिक मद्द नहीं मिली है। लेकिन यह सब कुछ होने के बावजूद भी युवाओ में बॉड़ी बिल्डिंग को लेकर जो क्रेज है वह कम नहीं हुआ है। 

अब पहले से ज्यादा प्रतियोगिताएं हो रही है और युवा व युवितयां भी इस प्रोफेशन में आगे आ रही है। बद्दी के अमन फिटनेस जिम एंड सपा की ओर से 7 अप्रैल को जूनियर व सीनियर मिस्टर नार्थ इंडिया ओपन बॉडी बिल्डिंग फिजिक कोंटेस्ट प्रतियोगिता बद्दी में शुरू हो रही है। सात वर्गो में यह प्रतियोगिता होगी। जिसमें 60 से 75 किलो वर्ग के जूनियर व 75 से 80 प्लस किलो वर्ग में सीनियर वर्ग, मैनस फिजिक्स, मास्टर केटेगिरी, क्लासिकल फिजिक, स्टार केटेगिरी के अलावा नार्थ इंडिया ओवर ओल चैंपियन चुना जाएगा। जिसे 51 हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर मिस्टर इंडिया मनोज राणा, संदीप कुमार, मिस्टर पंजाब नव सिद्धू व अमन पंवार भी उपिस्थत रहे।