एन.यू.जे इंडिया व प्रेस क्लब ने मीडीया प्रभारी पुलिस जिला बददी को  दी विदाई

एन.यू.जे इंडिया व प्रेस क्लब ने मीडीया प्रभारी पुलिस जिला बददी को  दी विदाई

बददी/सचिन बैंसल:  पुलिस जिला बददी के मीडीया प्रभारी डी.एस.पी नवदीप सिंह जो कि अब प्रोमोट होकर एएसपी बने हैं को एक सादे व गरिमामय समारोह में प्रेस क्लब बददी ने विदाई देकर सम्मानित किया। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के प्रांत कार्यालय मोतिया प्लाजा बददी में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने की जबकि प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। डीएसपी बददी नवदीप सिंह लगभग दो वर्ष तक पुलिस जिला बददी के मीडीया प्रभारी रहे। हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेश महामंत्री किशोर ठाकुर ने बताया कि पत्रकारों के साथ उनका संवाद व व्यवहार बहुत ही अच्छा रहे जिसके कारण से हमने उनके सम्मान में यह छोटी सी विदाई पार्टी रखी। डीएसपी नवदीप अब प्रोमोट होकर कांगडा के साईबर क्राईम थाने के प्रभारी के रुप में गए हैं। नवनियुक्त एएसपी नवदीप सिंह ने प्रेस क्लब बददी द्वारा रखे गए विदाई समारोह में कहा कि अपने दो वर्ष के कार्यकाल में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मीडीया की पैनी नजर से उनको बहुत कई अहम जानकारियां मिलती है और इससे चैक और बैलेंस का दबाव भी बढ़ता है। पुलिस हर जगह नहीं हो सकती है लेकिन एक पत्रकार पूरे शहर का हाल चंद मिनंटो में बता सकता है।

उन्होने कहा कि बददी बरोटीवाला नालागढ़ पंजाब व हरियाणा से सटा एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर इतना कुछ पता चलता है कि जो कि हमारी पूर्व की डयूटी में पता नहीं होता। चाहे प्रवासियों के मसले हो या अंतरराज्जीय मुददे या उद्योग जगत अथवा क्राईम यहां पर हर समय पुलिस को चौकस रहने पड़ता है।

जब घटनाएं होती है तो मीडीया के साथ भी जुडा रहना पड़ता है ताकि लोगों को सही व सटीक जानकारियां मिल सके। उन्होने कहा कि बददी का कार्यकाल उनकी यादों पर अमिट छाप छोड गया है और उनको यहां की तमाम औद्योगिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के अलावा मीडीया जगत से भी भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला है। इसके बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी और चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने उनको शॉल देकर सम्मानित किया वहीं प्रांतीय पत्रकार संघ हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट (पंजी) के अध्यक्ष रणेश राणा, महामंत्री किशोर ठाकुर व सचिन बैंसल ने स्मृति चिन्ह देकर नवाजा। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होने विभिन्न घटनाओं व यादों को ताजा किया। इस अवसर पत्रकार राजेंद्र चौधरी, जितेंद्र शर्मा, शांति गौतम, सुरेंद्र अत्री, अंकुश नेगी, सचिन बैंसल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।