शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान

बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ

बददी/सचिन बैंसल: ईएसआईसी की पैरा मेडिकल यूनियन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 53 लोगों ने रक्तदान किया।  ईएसआईसी के माडल अस्पातल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने किया। उन्होंने लोगों ने रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है और एक स्वस्थ मनुष्य को तीन माह के बाद रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने पैरामेडिकल युनियन के प्रधान सन्नी, शिवांगी राजपुत, अरिहंत जोशी, अमर सिंह और हनुमान का इस पुनीत कार्य कराने के लिए अभार जाताया।  
शिविर का विशेष अतिथि पहुंचे ईएसआईसी से सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव  और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल ने कहा कि ईएसआईसी की पैरा मेडिकल एसोसिएशन हर साल रक्तदान शिविर लगाती है। रक्त दान आपात काल में  मरते हुए व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं को इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही। शिविर में यश एपलाईंसिस के महाप्रबंधक शरत कुमार, विनसम कंपनी के महाप्रबंधक रंिवंद्र रोहिला अपने कामगार व   समाज सेवक गिरधारी लाल अपने साथ युवाओं को रक्तदान कराने लाए।
शिविर में 53लोगों ने रक्दान किया। जिसमें 48 पुरूष और 5 महिलाओं ने रक्दान किया। 37 वर्षीय हेमराज ने 26वीं बार  वहीं संदीप गुलेरिया ने 11वीं बार रक्तदान किया।  इस मौके पर राजू भारद्वाज, खेमराज, प्रिय दर्शन भी उपस्थित रहे।
फोटो बद्दी दो