अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में किया 121 लोगो ने रक्तदान

बददी/सचिन बैंसल : अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें 121 लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 38 चंडीगढ़ से आई हुई टीम ने रक्त इकट्ठा किया। रोटरी ब्लड बैंक के डॉक्टर ने बताया कि खून दान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है ।बल्कि 24 घंटे में व्यक्ति का रक्त पूरा हो जाता है और उन्होंने कहा कि खून दान करने से ना जाने कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है। क्योरटेक ग्रुप के एमडी व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने कहा कि उनकी सोसाइटी हमेशा सामाजिक सेवा के रूप में कार्य करती आई है और इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजित किया ।जिसमें लगभग 121 लोगों ने रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि आज इस रक्तदान में युवा लड़कियों में भी उत्साह नजर आया है और काफी  लड़कियों ने पहली बार रक्तदान किया है। उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
इन्होंने किया रक्तदान
अनु ठाकुर,सुमित सिंगला,जसपाल,धर्मेंद्र,दीपू,हरीश शर्मा,सतीश कुमार,शांति स्वरूप,ब्रह् दत्त,राजेश कुमार, जीवन, तार सिंह, अमित,साहिल, रंजन, बलवंत, सतवीर, नरेन्द्र, पिंस, दिप्पी, विजय, प्रशांत, विरेन्द्र,रवि देसराज, प्रवीण, भुवनेश, सुनील, रमनदीप, अखिल, बलजीत, हुसन चन्द, जसविन्द्र, अशोक, निखिल, विकी, सौरभ, अमन, अभय, भूपेन्द्र, मनोज, प्रदीप, हेमन्त, हरपाल, सविताष, अजय, धीरेन्द्र, संदीप, दीपक, नवदीप, किशोर ठाकुर, सुधीर, हंसराज, जितन्द्र, करन, राजकिशन, अजय, सुखराम, संजीव, संतोष, यशपाल, बुधराम, विपन, कुलदीप आदि अनेक युवाओं ने रक्तदान किया ।a