डा. अंशु चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तो रामकुमार संयुक्त सचिव आप

डा. अंशु चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तो रामकुमार संयुक्त सचिव आप

पूर्व मंडलाध्यक्ष हेमराज चंदेल भी बने सचिव
बददी/सचिन बैंसल: आम आदमी पार्टी हिमाचल ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कुछ नए चेहरों को दून विधानसभा से अपने साथ जोडा है। बददी के प्रसिद्व श्रीकांत मैमोरियल अस्पताल के संचालक डा. अंशु शर्मा को पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ (हैल्थ विंग) जिला सोलन आ अध्यक्ष चुना गया है। डा. अंशु लंबे समय से पार्टी से जुडे हुए हैं और एक कार्यकर्ता के तौर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहरतीन कार्य कर रहे हैं और हर पंचायत में सिलसिलेवार निशुल्क कैंप आयोजित कर रहे हैं।

उसी प्रकार गुल्लरवाला पंचायत के युवा नेता व पूर्व में जिप चुनाव लड चुके एडवोकेट रामकुमार को आम आदमी पार्टी लीग सैल का प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। दून विस के पूर्व मंडलाध्यक्ष आप पार्टी हेमराज चंदेल को राज्य संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति मिली है। अपनी नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्ष हैल्थ विंग डा अंशु शर्मा, एडवोकेट रामकुमार व हेमराज चंदेल ने प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है। डा अंशु शर्मा ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है उसको वह ईमानदाारी व निष्ठा से निभाएंगे। उन्होने कहा कि दून विधानसभा व सोलन जिला में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे।