पंजाब : लुटेरों ने कटर से काटा ATM,  14 लाख रूपए निकाल कर हुए फरार 

पंजाब : लुटेरों ने कटर से काटा ATM,  14 लाख रूपए निकाल कर हुए फरार 

पंजाब : लुटेरों ने कटर से काटा ATM,  14 लाख रूपए निकाल कर हुए फरार 

पटियाला: पंजाब में लूट की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं आज सुबह करीब 3 बजे नाभा ब्लॉक के गुरदितपुरा गांव स्थित एसबीआई बैंक के बाहर स्थित एटीएम से ब्रीजा कार में सवार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लूटेरों ने गैस कटर से एटीएम को तोड़कर 14 लाख 76 हजार रुपये लूटे और मौके से फरार हो गए भाग गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस घटना पर गांव के सरपंच ने कहा कि हमें इस घटना के बारे में शाम के करीब साढ़े तीन बजे पता चला हमें नहीं पता था कि हमारे गांव में इतनी बड़ी घटना घटी है। घटना को अंजाम देने वाले चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

सरपंच ने आगे कहा कि मेरे पास सीआईए के कर्मचारी आए थे और उनसे ही मुझे इस घटना का पता चला है कि एटीएम से करीब 15 लाख की लूट हुई है। उन्होंने कहा कि गांव में इस तरह की यह पहली घटना है कि हमें कुछ पता नहीं है और न ही बैंक कर्मचारियों ने हमें इसकी जानकारी दी है।