जालंधर बाइपास पर अस्थियां प्रवाह करके लौट रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, 12 घायल, देखें वीडियो

जालंधर बाइपास पर अस्थियां प्रवाह करके लौट रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, 12 घायल, देखें वीडियो

लुधियानाः जालंधर बाइपास नजदीक मेट्रो पुल पर हरिद्वार से अस्थियां प्रवाह करके लौट रहे परिवार के साथ सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, जिले में रात 10.30 बजे तेज रफ्तार टैंपो ट्रैवलर और ट्राली की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए है। टैंपो ट्रैवल चालक हरिद्वार से अस्थियां प्रवाहित करवा सवारियों सहित होशियारपुर जा रहा था। उसे रास्ते में नींद आ गई जिस कारण उसने ट्राली को पीछे से टक्कर मारी दी। हादसा इतना भयानक था कि टैंपो ट्रैवलर डिवाइडर पर लगे पोल से टकराया और ट्राली सड़क के दूसरी साइड पलट गई। बिजली का पोल भी टेढ़ा हो गया।

टैंपू ट्रैवलर में चीख पुकार सुन कई वाहन चालक हाईवे पर रुक गए। घायलों को बाहर निकाला गया। लोगों ने प्राथमिक उपचार दे एम्बुलेंस को सूचित कर अस्पताल भेजा। घायलों में बच्चों और महिलाओं सहित कुल 12 पहुंचे। घायलों में 2 महिलाओं के गंभीर चोटें आई, जिन्हें परिजनों निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायलों की पहचान अर्चिता, आदित्या,दक्ष,मंजू,कांता,अंजू, आंचल,रीना,जतिंदर , दिनेश व रजनी के रूप में हुई। घायल पल्लवी ने बताया कि वह होशियारपुर के इलाके क्लॉक टावर के पास वह रहते है। 2 अप्रैल को उसकी माता की मौत हो गई थी जिसके चलते वह अपने रिश्तेदारों के साथ माता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार में गई हुई थी।

जहां से लौटते समय वह लुधियाना के जालंधर बाइपास स्थित मेटरो नजदीक हादसे का शिकार हो गई हैं। घटना की सूचना मिले ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंपो ट्रैवलर व ट्राली को कब्जे में लेकर थाने में पहुंचा मामले की जांच शुरू कर दी है। टैंपो ट्रैवलर के ड्राइवर नरेश ने कहा कि वह रेड मेंगो के पास खाना खाने के लिए रुके थे लेकिन वहां खाना खाया नहीं। उसकी झपकी जरूर लगी थी लेकिन ट्राली पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। ट्राली बीच सड़क खड़ी थी। ट्राली चालक दलजिंदर सिंह ने कहा कि वह लुधियाना में लकडियां अनलोड करके वापस बलाचोर जा रहा था। टेंपों ट्रेवलर चालक तेज रफ्तार में था। उसे नींद आ गई जिस कारण उसने ट्राली को टक्कर मारी। हादसे में उसकी ट्राली भी क्षतिग्रस्त हुई है। टैंपो ट्रैवलर में सवारियों के भी चोटें लगी है।