पंजाबः सिगरेट खरीदने के बहाने घुसे लुटेरों ने दुकानदार पर तानी पिस्तौल 

पंजाबः सिगरेट खरीदने के बहाने घुसे लुटेरों ने दुकानदार पर तानी पिस्तौल 

लुधियानाः शहर में आए दिन लूटपाट की वारदाते सामनेे आ रही है। ऐसा ही एक मामला चीमा चौक पर सामने आया। यहां चौरसिया पान भंडार में पहले एक युवक सिगरेट खरीदने के बहाने गया, उसके पीछे दो अन्य युवक दुकान में घुसे। तीनों आरोपियों ने दुकानदार को बातों में लगाया। इतने में एक युवक ने पिस्टल निकाला और दुकानदार से कहा कि जो भी माल है वो निकाल दे नहीं तो वह गोली चला देगा। दुकानदार की बहादुरी के चलते लूट की वारदात टल गई।

दुकानदार तीनों बदमाशों से भिड़ गया। पान भंडार में शोर-शराबा होता देख आरोपी एक्टिवा और बाइक से फरार हो गए। दुकानदार ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर भी घटना की जानकारी दी। दुकानदार आशुतोष ने बताया कि बदमाशों के साथ यदि वह न भिड़ता तो शायद वह लूट की वारदात को अंजाम दे देते। थाना मोती नगर में शिकायत भी दी गई है, लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची।

उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस की गश्त भी कम रहती है, जिस कारण आपराधिक किस्म के लोग घुमते रहते हैं। तीनों बदमाशों ने चेहरे छिपाए हुए थे, इस कारण उनका चेहरा साफ नजर नहीं आया, लेकिन सीसीटीवी में बदमाशों की हरकतें कैद हो गई हैं। बता देंकि दो दिन पहले किताब बाजार में होटल मलूक में भी इसी तरह मैनेजर से लूट करने की बदमाशों ने कोशिश की, लेकिन मैनेजर की बहादुरी से वारदात टल गई और बदमाश भाग लिए। होटल मलूक के मैनेजर के सिर पर तेजधार हथियार भी बदमाशों ने मारा था।