जालंधर से सीट मिलने पर शहीदों की धरती में आर्शीवाद लेने पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो

जालंधर से सीट मिलने पर शहीदों की धरती में आर्शीवाद लेने पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो

आनंदपुर साहिब/संदीप शर्माः लोकसभा चुनावों की कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की सूची 2 दिन पहले ही जारी की थी। जिसमें कांग्रेस पार्टी ने जालंधर सीट से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से चन्नी धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के लिए जा रहे है। बीते दिन ही वह दरबार साहिब में नतमस्तक हुए थे। जिसके बाद आज वह शहीदों की धरती श्री चमकौर साहिब पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुद्वारे में चढ़दी कलां की अरदास की।

चन्नी ने कहा कि शहीदों की इस धरती ने उन्हें सब कुछ दिया है और अब भी वह गुरु गोबिंद सिंह के महान गुरु बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह समेत चमकौर साहिब की धरती के शहीदों का आशीर्वाद लेकर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि जालंधर सीट को लेकर पहले चौधरी परिवार चन्नी से नाराज दिखाई दे रहा था। लेकिन हाईकमान के साथ मीटिंग होने के बाद चौधरी परिवार अब शांत हो गया है। कहा जा रहा है कि चौधरी परिवार को होशियारपुर से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार घोषित कर सकती है।