पंजाबः बिना OTP, बिना लिंक से खाते से ठगों ने उड़ाए 1 लाख 40 हजार रुपए 

पंजाबः बिना OTP, बिना लिंक से खाते से ठगों ने उड़ाए 1 लाख 40 हजार रुपए 

गुरदासपुर: जिले में अब साइबर ठगों को आपके बैंक खाते से पैसे उड़ाने के लिए कोई लिंक या ओटीपी भेजने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आती है और वह आपको भ्रमित करके कॉल होल्ड करा देता है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ठग फोन होल्ड करके वह आपके मोबाइल डिवाइस को हैक कर लेता है और आपके मोबाइल नंबर से जुड़े अकाउंट तक पहुंचकर सेंधमारी कर लेता है। ऐसी ही घटना धारीवाल के युवक गौरव लूथरा के साथ घटी। धारीवाल के युवक गौरव लूथरा के साथ एक अलग तरह की धोखाधड़ी हुई है।

पीड़ित का कहना है कि उसके पास न तो कोई ओटीपी कोड आया और न ही कोई मैसेज। उन्होंने कॉल करने वाले के साथ अपने खाते या किसी अन्य विवरण के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की, लेकिन फिर भी खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये की राशि निकाल लिए गए।  अब पीड़ित युवक ने बैंक से साइबर क्राइम और धोखाधड़ी की शिकायत की है। बातचीत के दौरान पीड़ित एवं धारीवाल नहर के किनारे मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले युवक गौरव लूथरा ने बताया कि उन्हें इंडस बैंक से फोन आया कि उसके द्वारा क्रेडिट कार्ड की दूसरी ट्रांजेक्शन करते ही उसकी इंशोरेंस अपने आप हो जाएगी। उसने कहा कि यदि आप इंशोरेंस नहीं कराना चाहते तो फ़ोन कॉल जारी रखें।

फोन पर व्यक्ति ने कहा कि आपको कोई ओटीपी या अन्य विवरण सांझा करने की आवश्यकता नहीं है। कुछ देर बाद कॉल करने वाले ने कॉल होल्ड पर रख दी और फिर फोन काट दिया, लेकिन फोन काटते ही उसके फोन पर मैसेज आता है कि उसके खाते से एक लाख 38 हजार 986 रुपये निकाले गए हैं। युवक ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसका फोन डिवाइस कॉलर ने हैक कर लिया था और होल्ड के दौरान उसके फोन पर जो ओटीपी आना था वह हैकर के फोन पर चला गया। इस संबंध में युवक ने साइबर क्राइम गुरदासपुर और बैंक से भी शिकायत की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि एसएसपी गुरदासपुर आईपीएस दयामा हरीश कुमार इस मामले में उनकी पूरी मदद करेंगे। इसने लोगों से ऑनलाइन घोटालों से सावधान रहने और किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन कॉल प्राप्त करते समय विशेष सावधानी बरतने और कॉल पर कभी भी लंबी बातचीत न करने की अपील की है।