पंजाबः विजिलेंस ने सरकारी वकील को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू

पंजाबः विजिलेंस ने सरकारी वकील को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू

अमृतसर: जिले में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सरकारी वकील के खिलाफ विजिलेंस ने कार्रवाई की है। इस दौरान विजिलेंस ने मशहूर वकील गौतम मजीठिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने यह कार्रवाई एक वीडियो के आधार पर की है, जिसमें गौतम मजीठिया पैसे लेते साफ नजर आ रहे हैं। विजिलेंस अधिकारियों द्वारा सांझी की गई जानकारी के अनुसार, न्यू अमृतसर में प्रताप एवेन्यू निवासी जतिंदर सिंह की जमीन नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा अधिग्रहित की गई थी। कोर्ट ने सिटी इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को पैसे के साथ 20 प्रतिशत अधिक मुआवजा भी देने को कहा था। कोर्ट के आदेशानुसार जतिंदर सिंह ने गौतम मजीठिया से संपर्क किया।

इस दौरान गौतम मजीठिया ने जतिंदर सिंह से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग की थी। जिसके बाद गौतम मजीठिया ने 7 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर भी ले लिए। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग जितिंदर सिंह ने की थी। जतिंदर सिंह ने इस वीडियो के साथ एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर शिकायत भेजी है। विजिलेंस विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसमें पाया गया कि गौतम मजीठिया सरकार से वेतन लेकर सरकारी कर्तव्य निभाते हैं। जिसके बाद विजिलेंस ने गौतम मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया काबू कर लिया है।

विजिलेंस अमृतसर रेंज के एसएसपी विरिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और फिलहाल गौतम मजीठिया फरार हैं। हालांकि दूसरी ओर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के लोक अभियोजक गौतम मजीठिया ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता जितिंदर सिंह को मुआवजे की बढ़ी हुई राशि जारी करने के बदले में 7 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मिले। बताया जा रहा है कि गौतम मजीठिया आप नेता सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया के करीबी सहयोगी हैं।