खालिस्तानी आतंकी पन्नू की मौत को लेकर हुआ खुलासा 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की मौत को लेकर हुआ खुलासा 

कैलिफोर्नियाः सोशल मीडिया पर बीते दिन खालिस्तानी आतंकी और सिख्स फॉर जस्टिस का मुखिया गुरपतवंत सिंह की अमेरिका में मौत होने की खबर काफी वायरल हुई। लेकिन पन्नू की मौत को लेकर खुलासा हुआ है कि वह मरा नहीं, जिंदा है। उसकी मरने की खबर महज अफवाह है। इस संबंध में कैलिफोर्निया में द खालसा टुडे एडिटर इन चीफ और सीईओ सुक्खी चहल ने बताया कि पन्नू की मौत नहीं हुई है। उसकी मौत की खबर महज अफवाह है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उसकी मौत की अफवाह को न फैलाएं। सुक्खी चहल ने मीडिया से भी अपील की है कि गलत सूचना न प्रसारित करें। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।

बता दें कि सुक्खी चहल मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। वह कैलिफोर्निया में रहते हैं। अमेरिका में वह अलगाववादियों का मुखर रूप से विरोध करते हैं। खालिस्तानी अलगाववादियों ने उन्हें कई बार धमकी दी है। लेकिन वह इसकी परवाह किये बिना भारत का झंडा बुलंद किए हुए हैं।वहीं गुरपतवंत सिंह पन्नू की बात करें तो वह खालिस्तानी अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की मौत के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया था। इसके बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर खबर चली कि पन्नू की सड़क हादसे में मौत हो गई है।