पंजाब से बड़ी ख़बर: सुधीर सूरी हत्‍या में खालिस्तानी लिंक का शक! NIA ने शुरू की जांच 

पंजाब से बड़ी ख़बर: सुधीर सूरी हत्‍या में खालिस्तानी लिंक का शक! NIA ने शुरू की जांच 

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर ने शुक्रवार शाम को शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की सरेआम हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे खालिस्तानी आतंकियों के होने के शक के चलते अब मामले की जांच करने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) पहुंची है। फिलहाल एनआईए ने इस हत्याकांड की शुरुआती तफ्तीश की है। इस हत्या के पीछे पाकिस्तान के एक खालिस्तानी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस दौरान एनआईए की टीम मौके पर पहुंची है। एनआईए उन सोशल मीडिया पोस्ट्स को भी खंगाल रही हैं जो सूरी की मौत के बाद वायरल हुए हैं।

वहीं सुधीर सूरी के शव का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है लेकिन उनके परिजन अंतिम संस्कार के लिए अभी भी तैयार नहीं है। परिवार की शर्त है कि सुधीर को शहीद का दर्जा दिया जाए। उनके परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। परिजनों ने इस दौरान उन पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है जो सुधीर की सुरक्षा में तैनात थे और उनके बीच हमलावर ने घुसकर उनकी हत्या कर दी। परिवार ने कहा है कि वह इन मांगों के पूरे होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे।

पुलिस के अनुसार, सूरी पर पांच से अधिक गोलियां चलाई गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सूरी लंबे समय से कई गैंगस्टर के निशाने पर थे। सरकार ने पंजाब पुलिस के आठ जवानों के साथ उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। गोली लगने से कुछ क्षण पहले, सूरी पुलिस कर्मियों को धरने का कारण बता रहे हैं।