पंजाबः तहसील में फर्जी रजिस्ट्री करवाने आए पति-पत्नी काबू

पंजाबः तहसील में फर्जी रजिस्ट्री करवाने आए पति-पत्नी काबू

अमृतसर: तहसीलदार कार्यालय में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में खास बात यह है कि इसे अंजाम देने की कोशिश उन लोगों ने की, जिनसे इसकी उम्मीद भी नहीं थी। दरअसल, तहसील में दिल्ली का एक बुजुर्ग दंपती फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना झूठ उगल दिया। तहसीलदार अजय शर्मा के मुताबिक संदेह होने पर दंपती से पूछताछ की तो दोनों की जुबान लड़खड़ाने लगी। जिसके बाद दोनों को काबू करके पुलिस को सौंप दिया गया, जहां पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में तहसीलदार अजय ने कहा कि दिल्ली से एक बुजुर्ग दंपत्ति आज हमारे पास पावर ऑफ अटॉर्नी लेने आए थे। परविंदर कौर पत्नी मंजीत सिंह द्वारा गांव हेर का जिक्र करते हुए खुद को दिल्ली के बस स्टैंड के पास बताया, लेकिन जब उसके द्वारा दी गई जानकारी पर संदेह हुआ तो दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला अमृतसर डीसी और पुलिस आयुक्त के संज्ञान में लाया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लैंड माफिया भोले-भाले बुजुर्गों के जरिए इस तरह के अवैध काम को अंजाम देता है।