पंजाबः बंदूके-तलवारे लेकर पहुंचे अमृतपाल सिंह समर्थक, तोड़े बैरिकेड, माहौल तनावपूर्ण, देखें वीडियो

पंजाबः बंदूके-तलवारे लेकर पहुंचे अमृतपाल सिंह समर्थक, तोड़े बैरिकेड, माहौल तनावपूर्ण, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब में खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए। हजारों की संख्या में आक्रोशित लोग बंदूक, तलवारें और लाठियां लेकर सड़क पर उतर आए हैं। वहीं अमृतपाल सिंह खुद भी अजनाला पहुंच गए है। जहां आकर अमृतपाल सिंह की एसएसपी सतिंदर सिंह से मीटिंग हुई। जिसके बाद पुलिस को तूफान सिंह को छोड़ने के लिए एक घंटे का टाइम दिया गया है। इस दौरान वह थाने के बाहर ही डटे हुए हैं। 

अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए और थाना अजनाला का घेराव कर लिया है। जानकारी मिली है कि पंजाब पुलिस और वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के बीच खूनी झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस अधिकारी सहित पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से वीरवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्‌ठा हो गई। माहौल की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई और अमृतपाल के पहुंचने से पहले ही उनके समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया।